लेखनी प्रतियोगिता -19-Sep-2024 हम एक ऐसा इश्क़ ईज़ाद करेंगे
हम एक ऐसा इश्क़ ईज़ाद करेंगे
जिसे हम जिस्मों से आज़ाद करेंगे
हमको तो वस्ल की चाहत नहीं है
फासलों में मोहब्बत को आबाद करेंगे
देखते है अब हम भी आखिर
कि लोग कैसे हमें बर्बाद करेंगे
किसी का दिल दूखाकर सजदे में झुकोगे तो
फिर कैसे ख़ुदा दिल को तुम्हारें शाद करेंगे
मां बाप बच्चों का फिरभी अच्छा चाहते हैं
कितना भी बुरा गर उनका उनकी ही औलाद करेंगे
Arti khamborkar
21-Sep-2024 08:45 AM
v nice
Reply